बालाघाट/ बालाघाट पुलिस ने बीती रात जिले में विशेष कांबिंग गस्त अभियान के तहत पिछले लंबे समय से फरार 85 वारंटी को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था के मद्देनजर 29 अक्टूबर की रात्रि पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले में विशेष काम्बिंग गस्त अभियान चलाया गया।इस काम्बिंग गस्त अभियान में 6 राजपत्रित अधिकारी एवं जिले के समस्त प्रभारीयो द्वारा अपने बल के साथ अपने थाना क्षेत्र में जाकर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में निवासरत छुपे हुए स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट तामील करने का प्रयास किया गया ।इस दौरान 9 स्थाई वारंट,76 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए वही 17 जिला बदर के आरोपियों 95 निगरानी बदमाश और 73 गुंडा बदमाशों को चेक किया गया। बालाघाट पुलिस जिले में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत निरंतर काम्बिंग गस्त के द्वारा थाना क्षेत्र के गुंडे, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर की निरंतर चेकिंग कर अपराध की रोकथाम सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्थाएं बनाने की लगातार कोशिश कर रही है एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से अभियान चलाए जाते रहेंगे ।जिससे गुंडा बदमाशों तथा सामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने से रोका जा सके।