विश्रामपुर अंधे हत्याकांड का शीघ्र पर्दाफाश

0

ग्रामीण पुलिस विश्रामपुर अंधे हत्याकांड का शीघ्र ही पटाक्षेप कर सकती है।रेखलाल लिल्हारे की हत्या के तार उसी के परिवार से जुड़े होने से उसके बेटे नीलम चंद लिल्हारे, पत्नी हिरवनता बाई जवाई ईश्वर दयाल उर्फ गुड्डू नगपुरे, काशीराम उर्फ कालू नगपुरे सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। संभावना व्यक्त की गई कि रेखलाल लिल्हारे की हत्या उसके घर में ही की गई है और लाश को नहर की पार में लाकर रख दिया गया

ज्ञात हो कि ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम विश्रामपुर में 7 दिसंबर को सुबह रेखलाल लिल्हारे 55 वर्ष की लाश उसके घर से कुछ ही दूर नहर की पार के ऊपर देखी गई जिसकी सिर में कुल्हाड़ी से वार करके हत्या की गई थी। बताया गया है कि रेखलाल लिल्हारे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था जिसके परिवार में पत्नी हीरवनता, एक बेटा नीलम चंद बहु प्रियंका और उनकी तीन बच्चे और दो बेटी है जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है जिसका पति ईश्वर दयाल उर्फ गुड्डू नगपुरे हैं और वहां विश्रामपुर में ही रहता है रेख लाल का भांजा काशीराम उर्फ कालू नगपुरे भी भी विश्रामपुर में रहता है। बताया गया है कि रेखलाल की खेती उसके घर से कुछ ही दूर नहर से लगी हुई है उसी खेत में मकान है और वर्तमान में खलिहान में धान रखी हुई थी और धान चुरनी भी की जा रही थी। रात्रि के समय रेखलाल अपने खेत जाते रहता था। 6दिसंबर की रात्रि में रेख़लाल अपने घर से खेत जाने निकला था किंतु 7 दिसंबर को सुबह घर से कुछ दूर नहर की पार में उसकी लाश पाई गई जिसकी उसके सिर में कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। ग्रामीण पुलिस ने रेख़लाल की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर घटना से संबंधित सभी पहलुओं को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई। इस दौरान ग्रामीण पुलिस को रेखलाल का इसी ग्राम की एक विधवा महिला के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी मिलने पर ,इस विधवा महिला और उसके रिश्तेदारों को थाने बुलाकर पूछताछ की किंतु उनसे कोई सुराग नहीं मिला। अंधे हत्याकांड की जांच के दौरान रेख़लाल की हत्या के तार उसके घर से जुड़े होने की संभावना को देखते हुए ग्रामीण पुलिस ने उसके बेटे नीलमचंद पत्नी हीरवता बाई ,जवाई ईश्वरदयाल उर्फ गुड्डू नगपुरे और भांजा काशीराम उर्फ कालू नगपुरे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। जानकारी के मुताबिक रेख़लाल की हत्या घर के अंदर ही उसके सिर गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर की गई है। उसके बाद उसकी लाश को नहर की पारे मिलाकर रख दिया गया है ताकि हत्या का शक और किसी पर जा सके चुकी जहां पर रेख लाल की लाश पड़ी हुई थी वहां से कुछ ही दूर पर उस विधवा महिला का घर है। संभवतः ग्रामीण पुलिस 11 दिसंबर को विश्रामपुर अंधे हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here