विश्वकप के लिए हालातों के अनुरुप ढ़लने का अभ्यास कर रहे अर्शदीप

0

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बाद उत्साहित हैं। अब अर्शदीप का लक्ष्य अगले माह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से बेहतर प्रदर्शन करना है। अर्शदीप इसके साथ ही हालात के अनुसार ढ़लने का भी अभ्यास कर रहे हैं। अर्शदीप ने कहा, ‘हालात के अनुसार ढ़लना हमारी टीम का बड़ा लक्ष्य है। हमारा लक्ष्य टीम के हालातों और जरुरतों के अनुकूल खेलना रहेगा। जब हम ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो देखेंगे कि हालात कैसे हैं। मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं।’ अर्शदीप ने कहा कि विश्व कप की तैयारी के दौरान वह अभ्यास सत्र में सभी क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ ही मैदान पर अपनी सभी योजनाओं को अमल में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका लक्ष्य पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करना रहेगा।
अर्शदीप टी20 विश्व कप में भारत की डेथ ओवर योजनाओं में भी शामिल है। वह इसी कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कंडीशनिंग कैंप में भी रहे थे। अर्शदीप ने कहा, ‘ कंडीशनिंग कैंप में रहने का कारण तरोताजा होना और मजबूती के साथ वापस आना था जो मेरी गेंदबाजी में मेरी सहायता करेगा। मैं वास्तव में तरोताजा महसूस कर रहा हूं और मैदान पर अच्छी चीजें करने के लिए उत्सुक हूं।’ इस साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर पदार्पण करने वाले अर्शदीप ने कहा कि वह हमेशा चयन की परवाह किए बिना मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे आईपीएल के अंत में कहा कि मैं ‘योजना’ का हिस्सा हूं, मुझे लगता है कि मुझे जो भी अवसर मिले मैंने उनमें अच्छा प्रदर्शन किया। यही मेरा काम है, इसलिए मैं चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।’ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here