अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं मिली है, जबकि ICC टूर्नामेंट में धवन का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। धवन लंबे समय से सीमित ओवर के मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि कोहली ने कहा था कि वो भारतीय टीम के लिए T20 में ओपनिंग करना चाहते हैं पर टीम को देखते हुए ऐसा मुश्किल लग रहा है। टी20 विश्व कप 2021 के लिए चुनी गई टीम में 4 ओपनर शामिल हैं।
मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, इशान किशन और विराट कोहली ओपनिंग के दावेदार हैं। इनमें से रोहित शर्मा का बतौर ओपनर खेलना तय है, जबकि उनका जोड़ीदार बनने के लिए तीन खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। खुद कप्तान कोहली इसमें शामिल हैं। हालांकि सबसे संभावना यही है कि राहुल रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे और कोहली तीसरे नंबर पर खेलते दिख सकते हैं।