ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में आईसीसी ने खेल के नियमों में बदलाव भी किए हैं जिसके बाद से ही प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर टी20 विश्वकप फाइनल भी सुपर ओवर में टाई हुआ तो परिणाम कैसे निकलेगा। तो इसका जवाब है कि सुपर ओवर का क्रम तब तक चलता रहेगा, जब तक की मैच का परिणाम नहीं आ जाता है। इस दौरान हर सुपर ओवर के बीच में 5 मिनट का ब्रेक होगा।
गौरतल है कि आईसीसी ने साल 2008 में बॉलआउट की जगह सुपर ओवर का नियम लागू किया था। इसमें मैच टाई होने के बाद दोनों ही टीमों को 6-6 गेंद खेलने का मौका मिलता है। जिसमें अधिक रन बनाने वाले टीम विजेता घोषित की जाती है। इसमें 2 विकेट गिरने के बाद तत्काल ही पारी को ऑलआउट करार दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर 2008 को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के मैच में पहली बार सुपर ओवर का प्रयोग किया गया था। इस टी20 मैच के सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने 25 रन बनाए थे। वहीं कीवी टीम टीम 15 रन ही बना सकी थी। टी20 विश्व कप की बात करें, तो ग्रुप स्टेज में सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहता है, तो इसे टाई ही माना जाएगा। यानी दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक दे दिए जाएंगे। ऐसे में यदि भारत और पाकिस्तान का मैच सुपर ओवर के बाद भी टाई रहा तो दोनों को बराबर-बराबर अंक मिलेंगे। वहीं नॉकआउट राउंड में (सेमीफाइनल और फाइनल) में अगर मैच सुपर ओवर के बाद भी परिणाम नहीं निकलता तो सुपर ओवर का क्रम परिणाम निकलने तक जारी रहेगा।