भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा कोई भी फैसला चर्चा का विषय बन जाता है। टीम के चयन की चर्चा मैच से ज्यादा होती है। टीम में कौन-से खिलाड़ी चुने गए। उससे ज्यादा गॉसिप इस बात पर होती है कि कौन बाहर है। अब टीम सिलेक्शन की जिम्मेदारी पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर के कंधों पर होगी। अगरकर को चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए टीम का चयन करते समय कठिन फैसले लेने होंगे।
अजीत अगरकर के सामने अब क्या चुनौतियां हैं। आइए आगे विस्तार से जानते हैं।
सूर्यकुमार यादव को कर दिया था टीम से बाहर
अजीत अगरकर मुंबई टीम की चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस जिम्मेदारी को संभालते हुए उन्होंने कड़े फैसले लेने का साहस दिखाया था। उन्होंने 2018 के घरेलू क्रिकेट सीजन में आउट ऑफ फॉर्म सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया था। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है। इनमें से पंत विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अन्य तीन की उपलब्धता को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।