विश्वकप खेलने पाकिस्तान नहीं आया भारत, तो इस टीम को होगा फायदा

0

आईसीसी मेंस विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरुआती और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएगा। इसी मैदान पर 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। हालांकि पाकिस्तानी टीम का टूर्नामेंट में भागीदारी पर फिलहाल संदेह है।

World Cup 2023 IND vs PAK: मैच वेन्यू बदलने की मांग की

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच के लिए वेन्यू बदलने की मांग की थी। पीसीबी अनुरोध के खारिज होने से नाखुश है। वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होने के बाद पीसीबी का बयान सामने आया था। बोर्ड ने कहा कि उनकी टीम अहमदाबाद में मैच खेलेगी या नहीं और टूर्नामेंट में भाग लेगी या नहीं। इस पर बात नहीं हुई है। इस मामले में अंतिम फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा।

अगर पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 खेलने भारत नहीं आती है, तो इस स्थिति में क्या होगा। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के सूत्र ने इस बारे में बताया है। वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में से तीसरी टॉप टीम जगह बना लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here