विश्व कप हॉकी के लिए टीम में जगह बनाने में लगे अभिषेक

0

बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे अभिषेक अब अगले साल होने वाले एफआईएच विश्वकप में खेलना चाहते हैं। इसके लिए अभिषेक अभी बेंगलुरु के राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (साई) में अभ्यास कर रहे हैं। अभिषेक का लक्ष्य भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना है। अभिषेक ने कहा कि मैंने विश्व कप जैसे बड़े मंच पर इससे पहले नहीं खेला है पर इसमें हमें प्रशंसकों का समर्थन मिलेगा। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल जनवरी में विश्व कप पदार्पण कर करते हुए इसमें बेहतर प्रदर्शन करतने में सफल रहूंगा। इस युवा खिलाड़ी को उम्मीद है कि भारत एफआईएच विश्व कप 2023 में पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बड़े आयोजन में टीम का प्रतिनिधित्व करने और अपनी फिटनेस और कार्यक्षमता बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व कप की शुरुआत से पहले, उनके पास 2022-23 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग में अपना प्रदर्शन दिखाने का अवसर है। प्रो लीग में भारतीय टीम भुवनेश्वर में कुल न्यूजीलैंड और स्पेन से छह मैच खेलेगी। उन्होंने कहा कि टीम पुरुष प्रो लीग के लिए अच्छी तैयारी कर रही है। इससे विश्वकप से पहले टीम को अपनी तैयारियों के साथ ही क्षमता का भी पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here