विश्व कप 2023: भारत के लिए एक नहीं, 2-2 पनौती, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले हलक में अटकी जान!

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर यानी बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक सदमे वाली खबर आई है। दरअसल, रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में नितिन मेनन और रिचर्ड कैटलब्रो यह भूमिका निभाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुंबई में 15 नवंबर जबकि दूसरा कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा।

2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भी दोनों अंपायर थे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में भी इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर थे। ओल्ड ट्रैफर्ड पर मौसम से प्रभावित यह मुकाबला दो दिन चला था और इसे न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीता था। टकर ने इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल टकर का 100वां एकदिवसीय मुकाबला होगा। इस मैच में जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, एड्रियन होल्डस्टॉक चौथे अंपायर और एंडी पाइक्राफ्ट मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे। इस तरह भारतीय क्रिकेट फैंस की जान एक बार फिर हलक में अटक गई है। वे चाहकर भी उस मैच को नहीं भुला पा रहे हैं, जो एमएस धोनी का आखिरी मैच भी साबित हुआ था।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अंपायर थे इलिंगवर्थ
यही नहीं, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए भी इलिंगवर्थ अंपायर थे। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वह मौजूदा विश्व कप में भारत-पाकिस्तान में भी अंपायर थे। उसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह थोड़ी राहत की बात है।

दूसरे सेमीफाइनल में मोर्चा संभालेंगे ये अंपायर

दूसरी ओर, दूसरे सेमीफाइनल के लिए नियुक्त कैटलब्रो ने भी मौजूदा विश्व कप के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अंपायरिंग का शतक पूरा किया। उन्होंने नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच 21 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। वह लगातार तीसरे विश्व कप में सेमीफाइनल में अंपायर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। भारत के नितिन मेनन उनके साथ मैदानी अंपायर होंगे जो पहली बार विश्व कप में अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। क्रिस गफानी इस मैच में तीसरे अंपायर होंगे जबकि माइकल गफ चोथे अंपायर और भारत के जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी की भूमिका में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here