वीरेंद्र सहवाग ने कपिल शर्मा को दिया केला

0

द कपिल शर्मा शो की एक बार फिर वापसी हो गई है। इस बार नए अंदाज और कलाकार के साथ शो दर्शकों को हंसा रहा है। हर हफ्ते कॉमेडी शो में नए-नए मेहमान आते हैं। इस सप्ताह शो पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) नजर आएंगे। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम पर शो के जुड़े स्पेशल प्रोमो को शेयर किया है।

प्रोमो में वीरेंद्र सहवाग का मस्ती भरा अंदाज दिखाई दे रहा है। वीडियो में कपिल और सहवाग के बीच अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल कहते हैं कि वीरेंद्र हमेशा ड्रेसिंग रूम में हंसी मजाक करते थे और खूब बोलते थे। जब सचिन तेंदुलकर उनके परेशान हो जाते थे, तो उन्हें केले खाने को दिया करते थे, ताकि चुप रहें। शर्मा कहते हैं – सहवाग भाई आप किसे केला देना चाहते हैं। इस पर वीरेंद्र एक केला कपिल की तरफ फेंक देते हैं। फिर कहते हैं इसे वापस दे, क्योंकि अगर तूने बोलना बंद कर दिया तो शो बंद हो जाएगा। तू शो की जान है।

वहीं कपिल मोहम्मद कैफ से पूछते हैं कि जितने भी क्रिकेटर्स हैं। उनमें अधिकतर सबने लव मैरिज की है। तो आप ये बताएं कि बाहर फिल्डिंग करने का समय कब मिल जाता है। आप अच्छे फिल्डर हैं इसलिए पूछ रहा हूं। इस बात पर कैफ और सहवाग हंसने लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here