मध्यप्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस ५ जून से जल गंगा संवर्धन पखवाड़ा ५ से १६ जून तक मनाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत प्रदेश के हर नगर और गाँव में अभियान चलाकर जलस्त्रोतों में साफ सफाई की जाने के साथ लोंगो को भी पानी बचाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अपने एक दिवसीय प्रवास पर वारासिवनी के ग्राम रमरमा गांव पँहुचे । जहाँ उन्होंने पौधारोपण करने के साथ ही ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जल और जंगल की महत्त्वता को विस्तार से समझाया।
पर्यावरण को संतुलित रखने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना हमारा लक्ष्य- विधायक पटेल
विधायक विवेक पटेल ने कहा कि जिले के रेत माफिया वारासिवनी खैरलाँजी क्षेत्र की नदियों से मनमानी तरीके से रेत का खनन कर नदियों को समाप्त करने का प्रयास कर रहे । इन माफि याओं पर शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्यवाही करने के बजाए उनको बचाने का कार्य कर रहे हैं । ऐसे में एक ओर हम ग्रामीणों के साथ नदियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ,लेकिन शासन का प्रशासनिक तंत्र रेत माफि याओं का साथ देकर नदियों को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इन रेत माफि याओं और जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से हमारे क्षेत्र की जीवनदायिनी पवित्र चंदन नदी धीरे धीरे अपना अस्तित्व खोते जा रही हैं। श्री पटेल ने कहा कि रेत चोरी की खबर पर मैं खुद अवैध रेत घाट में पहुँचकर कार्यवाही करवाता हूँ । मैं शासन प्रशासन से चाहुँगा की अवैध रेत घाटों पर कार्यवाही कर नदियों को लूटने से बचायें सरकार में बैठे जिम्मेदारों और हम सभी से आग्रह करते हैँ। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए पानी व्यर्थ ना बहायें ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाये जल को संरक्षित रखे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहियें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने जल को बचाने के लिए अनुकरणीय प्रयास कर रही हैं । सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मानवहित के इस अभियान में राजनीति से परे हट कर हम सब को अपना अपना शत प्रतिशत योगदान देना होंगा । तभी हम लगातार क्षरण होते पर्यावरण और लगातार घटते जल स्तर को हम थाम सकते हैं । वर्ना आने वाला समय हमारे और हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहद खतरनाक होंगी।
वृक्षरोपण कर उसकी देखभाल करना भी जरूरी-भारती पारधी
सिवनी बालाघाट सांसद भारती पारधी ने कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ष ५ जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया जाता हैँ । प्रदेश में ऐसे कई स्थान हैँ जहाँ ना ही प्रशासन पहुंच पाया हैँ और ना हम पहुंच पाए हैँ । हमारी सरकार का हर व्यक्ति उस उदगम स्थल पर पहुंचकर उन्हें बचाने का प्रयास करती हैँ । नदियों की साफ. सफ ाई करना भी हमारी जवाबदारी हैँ । उन्हें गंदा भी हम लोग करते हैँ आज तापमान बढऩे का यही एक कारण हैँ की हम वृक्ष की कटाई करते हैँ मगर एक भी पेड़ लगाते नही जिसका परिणाम भी हमें मिल रहा हैँ । हमारे क्षेत्र में जल का वाटर लेबल बहुत नीचे की और जा रहा हैँ । हमें वृक्षरोपण कर पानी को बचा सकते हैँ जिसके भी घरो में कोई भी कार्यक्रम होता हैँ तो हर व्यक्ति वृक्षारोपण जरूर करे हमें वृक्षरोपण के साथ साथ उसकी देखभाल भी करना चाहियें।
नदियां हम सभी की हर जरूरतों को पूरा करती हैँ-प्रहलादसिंह पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हम सभी को अहसास हो रहा हैँ की हमारे जीवन में वृक्ष का कितना महत्व हैँ । मैं अभी तक २३ नदियों के उदगम स्थल पर जा चुका हूँ । मुझे लगता हैँ ये मेरे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैँ ,मैं बालाघाट का सांसद रहा मगर ग्राम रमरमा कभी नही आया । मैं पहली बार ग्राम रमरमा महादेव की नगरी में आया हूँ कोई नदी निकलती हैँ और जहाँ वो समाप्त होती हैँ । मगर वो जीवन में कभी किसी से कुछ लेती नही हैँ मगर हम सभी की हर जरूरतों को पूरा करती हैँ मगर फि र भी हम उन्हें बचाने का प्रयास नही करते हैँ । मुझे नही लगता की कोई नदियों को बचाने आगे आया होगा मैं सभी से आग्रह करता हूँ की ५ जून से १६ जून तक यह अभियान चल रहा हैँ। ज्यादा से ज्यादा सभी लोग वृक्षरोपण करे मैं खुद हर वर्ष हजारों पेड़ लगाता हूँ
सरकार के सहयोग से विकास क्षेत्र में विकास करायेंगे- प्रदीप जायसवाल
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण की चिंता हम सभी नही बल्कि भारत का हर नागरिक कर रहा हैँ आक्सीजन हमें इन पेड़ो से मिलती हैँ । और हम जो कार्बनडाइड आक्सीजन छोड़ते हैँ उन्हें पेड़ ग्रहण करते हैँ । अगर ये कार्बनडाइड आक्सीजन वातावरण में घुल जायें तो पूरा जहरीला हो जायेगा। अगर ऐसे ही पेड़ो की कटाई होते रहेगी तो तापमान ५० से ६० डिग्री हो जायेगा। इसलिए हम सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्षरोपण करें और उनकी देखभाल भी करे। मैं विधायक था तो मैंने ग्राम रमरमा की सडक़ और स्वागत गेट बनाया आगे भी हम विकास की गति को आगे बढ़ाते रहेंगे।
इस दौरान कटंगी विधायक गौरव पारधी,रमरमा सरपंच सोनू बिसेन, राजकुमार चौधरी,राजा अली,दीप चौहान,शैलेन्द्र आहूजा, निरंजन बिसेन,मिथिलेश बुरड़े ,मिलिंद नगपुरे सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।