जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वैनगंगा नदी के किनारे बसा गांव ग्राम पंचायत गर्रा अंतर्गत वार्ड नंबर 10 चमन नगर के लोग पानी के लिए परेशान हैं।
हर घर तक पानी पहुंचाने पीएचई विभाग द्वारा प्रत्येक घरों तक पाइप लाइन पहुंचाई गई, यहा कार्य हुए 4 वर्ष हो गए हैं लेकिन वहां के लोगों को नई नलजल योजना से अभी तक पानी नहीं मिल पाया है।
आपको बताये कि चमन नगर में आधा सैकड़ा से अधिक मकान है जिसके प्रत्येक घरों में नई पाइप लाइन बिछ चुकी है तथा उनके घरों के सामने नल भी लग गए हैं लेकिन सिर्फ दो घरों में ही नई नल जल योजना का पानी जा रहा है।
इस समस्या के बारे में वहा के लोगों द्वारा ग्राम पंचायत के सामने कई बार अवगत कराया गया लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन ही दिया जाता रहा।
वहां जो भी तकनीकी समस्या हो उसका समाधान कर नई नल जल योजना का लाभ अभी तक नहीं दिलाया गया।
चमन नगर में 9 वर्ष पहले ग्राम पंचायत के प्रयास से सार्वजनिक कुआं खुदवाया गया था। कुआं खुदने पर लोगों को लगा था कि यह कुआ उन्हें लंबे समय तक पेयजल आपूर्ति के लिए मददगार साबित होगा। लेकिन इस कुएं का लाभ वहां के लोगों को आज तक नहीं मिल पाया है, कुआ आज भी वहां शोभा की सुपारी बना हुआ है उसी प्रकार यह भी नई नल जल योजना के जो नल लगाए गए हैं वह भी सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आपके माध्यम से यह जानकारी संज्ञान में आई है जल्द ही इसको दिखवाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।