1974 – 75 में वैनगंगा नदी पर बालाघाट से वारासिवनी लालबर्रा और सिवनी को जोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा बड़े पुल का निर्माण कराया जाता है ताकि लोग पुल से आसानी से आवाजाही कर सके। लेकिन अधिकारियों की ध्यान न देने की वजह से वैनगंगा नदी पर बड़े पुल पर इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आने जाने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना होने का डर बना हुआ है जबकि अभी कुछ महीनों पहले ही वैनगंगा बड़े पुल की मरम्मत ई करण का कार्य भी किया गया था किंतु बढ़ते यातायात के दबाव की वजह से पुल मैं बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों का कहना है कि यदि इस प्रकार से बड़े पुल पर गड्ढे बनते रहे तो आवागमन में दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा क्योंकि जिस प्रकार से पुल पर गड्ढे हो रहे हैं और उससे जब वाहन लेकर गुजरो तो जब इन गड्ढों में वाहन जाता है तो वहां अनियंत्रित हो जाता है जिससे दुर्घटना घटने का भय हमेशा बना रहता है।
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड संभागीय प्रबंधक दीपक आड़े ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि वैनगंगा नदी पर करीब 1974 -75 में सेतु विभाग के द्वारा पुल निर्माण किया गया था और उसके बाद मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के सुपुर्द कर दिया गया है पुल की साफ सफाई का कार्य नगर पालिका होता है जो बारिश के कारण सफाई ना होने से पानी का भराव हो गया और गड्ढे उभर आ गए फिलहाल तो मरमतीकरण लिए एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा जाएगा जल्द ही मरम्मत किया जाएगा।