नगर समीप ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गायखुरी वार्ड नम्बर 33 में उस समय सनसनी फैल गई जब इस ग्राम से लगी वैनगंगा नदी से एक युवक नाबालिक लड़की की लाश देखी गई।
देखते ही देखते वैनगंगा नदी में लोगों का हुजूम लग गया सूचना मिलते ही ग्रामीण थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की और दोनों युवक युवती की लाश को खींचते हुए किनारे लाए दोनों युवक युवती ने प्रेम संबंध के चलते वैनगंगा नदी में कूदकर आत्महत्या किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
दोनों मृतक युवक नाबालिक लड़की लालबर्रा से लगे ग्राम के हैं जिनमे युवक सागर सूर्यवंशी 22 वर्ष ग्राम बड़ी पनबिहरी और नाबालिक लड़की श्रद्धा खरे 16 वर्ष ग्राम मानपुर निवासी के नाम से की गई।
युवक और नाबालिक लड़की द्वारा आत्महत्या करने के पूर्व वायरल किए गए वीडियो से दोनों द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते 4 से 5 लोगों द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की संभावना प्रबल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मार्च को 2 बजे करीब अखिलेश चौधरी 16 वर्षीय बालक अपने साथियों के साथ ग्राम गायखुरी से लगे सहस्त्रबाहु मंदिर के पीछे वैनगंगा नदी किनारे गया था। तभी नीचे पानी में दो लोगों की लाश देखी और उसने मंदिर में आकर अपने साथियों को बताया वैनगंगा नदी में युवक युवती की लाश होने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम लग गया।
लालबर्रा पद्मेश न्यूज़ की टीम ने जब इस संबंध में जांच पड़ताल की तब यह बात सामने आई कि युवक मृतक सागर पिता रघुनंदन सूर्यवंशी 22 वर्ष ग्राम बड़ी पनबिहरी निवासी और युवती श्रद्धा पिता रमेश खरे 16 वर्ष ग्राम मानपुर निवासी है यह भी बात सामने आई कि लड़की श्रद्धा खरे अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैऔर वह कक्षा आठवीं की छात्रा है। युवक सागर सूर्यवंशी अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है।
सागर और श्रद्धा द्वारा वायरल किए गए वीडियो 2 दिन पहले के होने की संभावना है उन्होंने जो स्थान दिखाया वह मंडला जिले के नर्मदा नदी किनारे का है किंतु उन्होंने नर्मदा नदी में सुसाइड न करते हुए 8 मार्च को दोनों मोटरसाइकिल से ग्राम गायखुरी पहुंचे और मोटरसाइकिल नदी किनारे खड़ी करके दोनों नदी पहुंचे और दोनों वैनगंगा नदी के बीच चट्टान पर पहुंचकर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।