बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
गुरुवार को नगर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी समीप वैनगंगा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की नग्न लाश पुलिस ने बरामद की थी। दो पत्थरों के बीच फंसी इस अज्ञात व्यक्ति की लाश को बाहर निकाल कर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन इस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।जिसके चलते पुलिस ने इस अज्ञात व्यक्ति के शव को जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दिया गया था। लेकिन इस व्यक्ति के संदर्भ में किसी प्रकार की कोई जानकारी ना लगने,औऱ तीसरे दिन भी शव की शिनाख्त ना होने पर शुक्रवार की दोपहर इस अज्ञात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।
दो पत्थरों के बीच फंसा था शव
आपको बताएं कि 13 नवंबर बुधवार की सुबह जब गायखुरी के ग्रामीण ,वैनगंगा घाट नदी की तरफ गए थे तब उन्हें नदी के दरमियान पानी में दो पत्थरों के बीच एक फांसी हुई लाश दिखाई दी थी।जिसकी सूचना उन्होंने डायल 100 पर पुलिस को दी थी।जहा ग्रामीणों से सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही की थी।वही अज्ञात लाश नदी में दो पत्थरों के बीच फंसी होने पर एफडीआरएफ की टीम के माध्यम से इस अज्ञात व्यक्ति की नग्न लाश को नदी के पानी से बाहर निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। जिसकी शिनाख्त ना होने पर अज्ञात व्यक्ति की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दी गई थी। जिसके वारसानो की तलाश की जा रही थी लेकिन तीसरे दिन भी शव की शुनाख्त नहीं होने पर आज शुक्रवार की सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर इस अज्ञात व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराया। वही नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कराया गया है।