ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को टीम की कप्तानी नहीं देनी चाहिये। जॉनसन के अनुसार वॉर्नर और स्टीव को जिम्मेदारी सौंपने से पुराने मामले फिर उभर सकते हैं जिससे टीम को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा इन दोनो की उम्र बढ़ रही है। ऐसे में ये लंबे समय तक टीम का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं।
एरॉन फिंच के एकदिवसीय कप्तानी से इस्तीफे के बाद ही टीम नये कप्तान की तलाश में है। इसके लिए वॉर्नर और स्टीव भी कप्तानी की दौड़ में हैं। वहीं अन्य दावेदारों में पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन आदि हैं।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध लगने के बाद से ही स्मिथ को कप्तानी से जबकि वॉर्नर को उपकप्तानी से हटा दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी स्मिथ और वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं। जॉनसन के अनुसार ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीम को ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाना चाहिये।
जॉनसन ने कहा कि वह कमिंस को भी एकदिवसीय टीम का कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिये। जॉनसन के मुताबिक कमिंस पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इससे उनपर काम का भार और बढ़ जाएगा। इससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होगा। गौरतलब है कि कमिंस को पिछले साल टिम पेन की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।