वॉलेट से पेमेंट करेंगे तो लगेगा चार्ज, गिफ्ट कार्ड को लेकर भी अब ये नए नियम

0

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जैसे कि ऑनलाइन वॉलेट या प्री-लोडेड गिफ्ट कार्ड का उपयोग करते हैं तो सतर्क हो जाए क्योंकि 1 अप्रैल से अब आपको प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स से UPI पेमेंट्स करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। दरअसल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करने पर UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज पेश किया है। यह ऑनलाइन व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपए से अधिक के UPI भुगतान पर लगाया जाएगा।

जानें क्या होता है इंटरचेंज शुल्क

इंटरचेंज शुल्क भुगतान सेवा प्रदाताओं की ओर से वॉलेट जारीकर्ताओं जैसे कि बैंकों को दिया जाने वाला शुल्क है। ये वॉलेट मुख्य रूप से पेटीएम (Paytm), फोनपे ( PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) जैसे ऑनलाइन भुगतान साधक हैं। इंटरचेंज शुल्क लेनदेन को स्वीकार करने, संसाधित करने और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाने का फैसला लिया गया है।

हर यूपीआई लेनदेन पर नहीं लगेगा शुल्क

फिलहाल इंटरचेंज चार्ज मर्चेंट UPI लेनदेन पर ही लगाया जा रहा है। बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच व्यक्ति-से-व्यक्ति लेनदेन या व्यक्ति-से-व्यापारी लेनदेन पर इसे लागू नहीं किया गया है। आप बिना किसी चिंता के UPI पेमेंट कर सकते हैं और कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here