वोकेशनल कोर्स हेल्थ केयर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को चिकित्सक सुविधाएं एवं सेवाओं की जानकारी देने के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कराया जा रहा है। जहां विद्यार्थियों को चिकित्सा से संबंधित सुविधाएं और चिकित्सक सेवाओं की जानकारी दी जा रही है ।इसी क्रम में गुरुवार को कमला नेहरू कन्या स्कूल वारासिवनी की छात्राओं को, जिला अस्पताल का भ्रमण कराया गया। वोकेशनल कोर्स हेल्थ केयर के अंतर्गत कराए गए इस शैक्षणिक भ्रमण में, करीब 47 छात्राएं शामिल हुई ।जिन्हें जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी कक्ष ,मरीजों के भर्ती वार्ड, ब्लड बैंक सुविधा, विभिन्न उपचार संबंधी सुविधाएं, दवाइयों का स्टॉक, विभिन्न सुविधाएं, चिकित्सक सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य चिकित्सक सेवाओं की जानकारियां मुहैया कराई गई. जहां इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी छात्राओं को जिला अस्पताल की सुविधाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी तो वही जिलेभर से उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में बताया गया.