वोटर आईडी को आधार कार्ड से शत-प्रतिशत लिंक करने वाले बीएलओं का हुआ सम्मान

0

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत माह से बीएलओं के द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी निर्देश के परिपालन में लालबर्रा विकासखण्ड के बीएलओं के द्वारा मतदाताओं के वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है और जिन बीएलओं ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से शत प्रतिशत लिंक कर लिया है ऐसे बीएलओं का सम्मान भी किया जा रहा है। १० अक्टूबर को तहसील कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर वोटर आईडी को आधार कार्ड से शत प्रतिशत लिंक करने वाले १० बीएलओं को तहसीलदार रामबाबू देवांगन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया साथ ही उनके द्वारा जो कार्य किया गया है उसकी सराहना भी की गई। चर्चा में तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि भारत सरकार का एक विशेष अभियान चल रहा है जिसमेंं आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ा जा रहा है और लालबर्रा क्षेत्र में पटवारी व बीएलओं के द्वारा उक्त कार्य बहुत अच्छे से किया गया है जिसमें लालबर्रा विकासखण्ड में ९० प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड नंबर से लिंक कर चुके है जिसमें १० बीएलओं ने शत प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य किया है। श्री देवांगन ने बताया कि जिन बीएलओं ने शत प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया है ऐसे १० बीएलओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है और इनके कार्योंसे प्रेरित होकर अन्य बीएलओं भी अपना कार्य तेज गति से करेगें। साथ ही यह भी बताया कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में १६३ मतदान केन्द्र है और भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा १६३ बीएलओं नियुक्त किये गये है और सभी बीएलओं अपना कार्य पूरी ईमानदारी व लगन से काम कर रहे है। सेवा निवृत्त शिक्षक , बीएलओं देवसिंह सोनवाने ने बताया कि मैं ३० सितंबर को सेवा निवृत्त हो चुका है परन्तु मैंने अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करते हुए शत प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य किया हूं एवं मेरे अन्य साथियों ने भी किया है इसलिए शत प्रतिशत वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने पर हमें सम्मानित किया गया है और विगत २८ वर्ष तक बीएलओं का कार्य किया है उक्त कार्य में किसी प्रकार की समस्याएं नही आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here