शराब पीने मना करने से गुस्साए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया 31 मार्च को 10 बजे यह घटना ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मगरदर्रा में हुई सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस ने ग्राम मगरदर्रा पहुंचकर मृतिका राजेश्वरी चौहान 32 वर्ष की लाश उसके अधियादार के खेत से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए पत्नी राजेश्वरी की हत्या करके फरार उसके पति बाबूलाल चौहान 35 वर्ष के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल चौहान मूलरूप से हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम परासपानी के गोंडी टोला निवासी है। 12 वर्ष पहले बाबूलाल चौहान का विवाह राजेश्वरी ग्राम मगरदर्रा निवासी के साथ हुआ था।
30 मार्च की रात मैं भी शराब को लेकर पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था। 31 मार्च को सुबह 7 बजे राजेश्वरी अपने दोनों बेटी सोनाली और निकिता और मां भागन बाई के साथ अपने अधियादार के खेत में रबी की फसल में पानी चलाने और महुआ चुनने के लिए आए थे। 10 बजे महुआ चुनने के बाद खेत में रवि की फसल में पानी चला रहे थे।
खेत में महुआ के पेड़ के नीचे राजेश्वरी उसकी मां और दोनों बेटी खड़ी थी उसी समय बाबूलाल चौहान कुल्हाड़ी लेकर खेत आया ।
जिसे उसकी लड़की सोनाली मैं देखी और अपनी नानी भागनबाई को बताई कि पापा कुल्हाड़ी लेकर आया है पता नहीं क्या करता है। जिसके कुछ देर बाद ही जब राजेश्वरी महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी थी और उसके पास दोनों बेटी भागनबाई खड़ी थी ।तभी बाबूलाल ने अपनी पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी का वार कर दिया और दूसरा वार दूसरे गर्दन के नीचे किया कुल्हाड़ी का वार लगते ही राजेश्वरी नीचे गिर गई जब भागन बाई बीच बचाव करने दौड़ी तब बाबूलाल कुल्हाड़ी वहीं छोड़कर जंगल तरफ फरार हो गया ।
भागन बाईं और उसकी नातन सोनाली और निकिता के बचाओ बचाओ चिल्लाने पर खेत पड़ोसी दौड़े किंतु तब तक राजेश्वरी की मौत हो चुकी थी।