एक नगर पालिका के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जल बचाने और उसे व्यर्थ ना बहाने का आह्वान किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर नगर में ऐसे कई क्षेत्र है जहां पर जल आवर्धन योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन से रोजाना लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहता हुआ नजर आ रहे हैं जिसका संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है ।ताजा मामला लोक निर्माण विभाग के ऑफिस के सामने विश्व सरैया चौक का है जहां पर 2 महीने से पाइप लाइन फूटी होने के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जिससे आने जाने वालों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि विश्व सरैया चौक से सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी कलेक्टर ऑफिस के लिए ओर जाते हैं उनके द्वारा पानी जमा देखे जाने के बावजूद भी सुधार कार्य के लिए किसी को निर्देशित नहीं किया। अधिकारियों की लापरवाह प्रणाली पर कई सवाल खड़े होते हैं।