नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में १४ सितंबर को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ४ वर्षीय जॉब रोल उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। यह प्रमाण पत्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि. के प्रभारी प्राचार्य बीएल चौधरी के हस्ते वितरण किया गया। विदित हो कि नगर मुख्यालय में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में आईटी ट्रेड (व्यवसायिक शिक्षा) कक्षा ९ वीं से प्रारंभ किया गया है और आईटी ट्रेड में अध्ययनत छात्र-छात्राओं का व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि शासकीय नौकरी न मिलने पर वे स्वयं स्वरोजगार प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके। १४ सितंबर को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत ४ वर्षीय जॉब रोल पूर्ण करने के बाद एसएससी के द्वारा प्रदाय किये गये प्रमाण पत्रों का विद्यार्थियों को वितरण किया गया और यह प्रमाण पत्र जब विद्यार्थी किसी प्रायवेट व शासकीय कंपनी में जॉब करने जाते है तो उन्हे पहले प्राथमिकता मिलेगी। चर्चा में वोकेशनल ट्रेनर अनिकेत कटरे ने बताया कि आईटी ट्रेड (व्यवसायिक शिक्षा) के विद्यार्थी जिन्होने ४ वर्ष के जॉब रोल के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की है और शासन से जो प्रमाण पत्र प्राप्त हुए है उसका वितरण किया गया है। श्री कटरे ने बताया कि जो विद्यार्थी ४ वर्ष तक व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त की है जिसमें डीसीए, पीजीडीसीए व अन्य आईटी ट्रेड संबंधित शिक्षा प्रदान की गई है और यह प्रमाण पत्र उन्हे भविष्य में काम आयेगा एवं जॉब नही मिलने पर वे स्वयं का रोजगार खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।