शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे की शादी हो गई है। बहू ऋद्धि जैन घर पहुंच गई है। शादी के बाद भोपाल में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में पहली बार सार्वजनिक रूप से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छोटी बहू की झलक देखी है। शिवराज सिंह चौहान के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने कई बड़े दिग्गज पहुंचे थे। एमपी और यूपी के सीएम के साथ-साथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे।
शादी के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटे-बहू की तस्वीर शेयर की है। यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी है। कुणाल सिंह चौहान व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। रॉयल लुक में कुणाल सिंह चौहान बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं, ऋद्धि जैन लाल लहंगे में थीं। दोनों आशीर्वाद देने आए मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे हैं।
वहीं, इस वीवीआईपी शादी में बड़े मेहमानों का भी जमावड़ा था। शिवराज सिंह चौहान के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी सीएम मोहन यादव भी पहुंचे थे। इसके अलावे कई केंद्रीय मंत्री भी आए थे। सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया है। वहीं, रिसेप्शन के दौरान शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी मंच पर ही खड़े थे।