व्‍यापारियों को राहत देने कैट सीजी चेप्टर ने किया कानूनी और तकनीकी टीम का गठन

0

Raipur News : कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) सीजी चेप्टर ने कानूनी व तकनीकी टीम का गठन किया है। इसके लिए पिछले दिनों कैट की बैठक भी हुई। इस बैठक में कैट के पदाधिकारियों के साथ ही कर विशेषज्ञ, कंपनी सचिव, वकील व अन्य विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि इस टीम में दयाल राजपाल (एडवोकेट), राजेश भवनानी (एडवोकेट) महेश शर्मा (एडवोकेट), बृजेश अग्रवाल (कंपनी सचिव), सतीश तावन्या (कंपनी सचिव), रवि ग्वालानी (चार्टेड एकांउटेंट) एवं मुकेश मोटवानी (चार्टेड एकांउटेंट) को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह कमेटी प्रदेश के व्यापारियों को आयकर, विक्रयकर, जीएसटी, इंसाल्वेंसी, कंपनी अधिनियम, कंज्यूमर फोरम, कांट्रैक्ट अधिनियम, स्टार्टअप, बैकिंग क्षेत्र आदि से संबधित सलाह फ्री में देगी और समय-समय पर कैट के प्रदेश कार्यालय में सुझाव शिविर लगाएगी।

इसमें पूरे प्रदेश भर के व्यापारियों से सुझाव भी लिए जाएंगे और उन्हें विचार विमर्श कर कर संबंधित मंत्रालय चाहे वह प्रदेश का हो या केंद्र का उसे ज्ञापन दिया जाएगा। और इसके अलावा एक टोल फ्री नंबर प्रदेश के व्यापारियों को कानूनी और तकनीकी सलाह के लिए प्रदान किया जाएगा।

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार

कैट का कहना है कि यह पूरा साल चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाएगा। व्यापारियों के साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी प्रेरित किया जाएगा कि वह चीनी उत्पादों का उपयोग न करें। कैट का कहना है कि साल 2020 की तरह इस साल भी चीनी कारोबार पूरी तरह से कम करना है। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here