शक्ति कपूर ने 13 साल बाद किया खुलासा, बेटी श्रद्धा की नजरों में खुद को साबित करने के लिए पहुंचे थे ‘बिग बॉस 5’

0

एक्टर शक्ति कपूर ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए। निजी जीवन भी विवादों से भरा रहा। मगर उन्होंने आगे बढ़ना बंद नहीं किया। एक्टर ने एक बार अपनी शराब की लत छोड़ने के लिए रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने का तय किया था। वह अपनी बेटी और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को साबित करना चाहते थे कि एक महीना इसके बिना रह सकते हैं।

शक्ति कपूर ने ‘बिग बॉस सीजन 5’ किया था। साल 2011 में ये टेलीकास्ट हुआ था। उन्होंने शो के प्रीमियर पर बताया था कि उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया था। एक्टर हालांकि शो में ज्यादा दिन नहीं रह सके थे। 28 दिन बाद उनका सफर खत्म हो गया था। वह शो से बेघर होने वाले पांचवे कंटेस्टेंट थे।

शक्ति कपूर एक महीने बिना शराब के रहे

एक्टर ने शो से बाहर आने के कुछ समय बाद बताया था कि उनकी बेटी श्रद्धा को उन पर गर्व है कि उन्होंने एक महीने तक शराब से दूरी बनाए रखी। ‘रेडिफ’ से बातचीत में एक्टर ने बताया था कि वह जीतने के लिए उस शो में नहीं गए थे। बल्कि अपने बच्चों को साबित करने के लिए उसका हिस्सा बने थे। वह ये दिखाना चाहते थे कि एक महीने के लिए वह शराब छोड़ सकते हैं।

अगले जन्म में भी शक्ति कपूर की बेटी बनना है

उन्होंने कहा, ‘मैं वहां जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को यह साबित करने के लिए गया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं। मुझे गर्व है कि मैं यह साबित कर सका। साथ ही, वो इस बात से भी खुश थे कि जब मैं कैप्टन था तो घर में कोई झगड़ा नहीं हुआ। अब मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वह अगले जन्म में भी मेरी बेटी के रूप में जन्म लेना चाहती है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here