शक्ति की भक्ति के उपासना का महापर्व शारदेय नवरात्रा पर्व प्रारंभ

0

शक्ति की भक्ति का महापर्व शारदेय नवरात्रा के पावन अवसर पर मॉ जगदम्बे की जय, मातारानी की जय सहित अन्य नारों के साथ १५ अक्टूबर को सुबह से लेकर देररात तक श्रध्दालुओं ने मूर्तिकारों (कुम्हारों) के घरों से मॉ दुर्गाजी की प्रतिमाएं खरीदी और ढोल-शैनाई, बैंड-बाजे के साथ ले जाकर चौक-चौराहों में प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही मूर्तिकारों के घरों में दिनभर मातारानी के श्रध्दालुओं की भीड़ रही। नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में १५ अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में माता-रानी की प्रतिमा स्थापना की गई एवं देवी मंदिरों में कलशों की स्थापना कर जवारे बोये गये। आपकों बता दें कि नगर मुख्यालय के कुम्हारी मोहल्ला स्थित मूर्तिकार (कुम्हारों) के घरों में गांव-गांव से पहुंचे सार्वजनिक समिति के पदाधिकारी व श्रध्दालुओं ने मॉ दुर्गाजी की आकर्षक व मनमोहक प्रतिमाओं को खरीद कर ट्रेक्टर, पिकअप सहित अन्य वाहनों की मदद से माता-रानी की प्रतिमाओं को सार्वजनिक पंडालों तक लेकर गये और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं की स्थापना की गई जिसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला शारदेय नवरात्र प्रारंभ हो गया है और चहुंओर मातारानी के जयकारों सहित अन्य देवी गीतों की धुन सुनाई दे रही है। १५ अक्टूबर को मातारानी की प्रतिमा स्थापना के बाद से नौ दिनों तक चलने वाले शारदेय नवरात्र पर्व पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आयोजित किये जायेगें साथ ही सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा रंग बिरंगी लाईटिंग और सजावट के साथ माता-रानी का दरबार करे सजाया गया है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here