शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोविड का बूस्टर डोज

0

इंदौर,Health Indore News। शनिवार को इंदौर के चार अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड से बचाव के टीके का दूसरा बूस्टर डोज लगाया गया। महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में सुबह 9.30 बाद टीकाकरण शुरू हुआ। यहां पर सबसे पहले एमवायएच के हड्डी रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. कुंदन कुशवाह को टीका लगा। वहीं राजश्री अपोलो अस्पताल में दो टीमों द्वारा बूस्टर डोज का टीका लगाया जा रहा था। यहां पर दोपहर 12 बजे तक 72 स्वास्थ्यकर्मी बूस्टर डोज का टीका लगवाने के लिए पहुंच चुके थे। शनिवार को सिर्फ एमवाय अस्पताल, अरबिंदो अस्पताल, राजश्री अपोलो व ईएसआइसी अस्पताल में जिन स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लग चुका है उन्हें टीके का दूसरा डोज लगाया जा रहा है।

चार अस्पतालों में करीब 600 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। शहर के अन्य अस्पताल में30 टीमों द्वारा मापअप राउंड में बचे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ फ्रंट लाइन वारियर सहित करीब 3600 लोगो को टीके का पहला डोज लगाया जाना है। शहर के अन्य निर्धारित अस्पतालों मे माप अप राउंड के तहत टीका लगाया जाएगा। इंदौर में 39580 फ्रंटलाइन वारियर के प्रथम चरण के टीके लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है और शुक्रवार तक 27 हजार 885 को पहला डोज लग चुका है। वही शहर में करीब 40 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है लेकिन अभी तक करीब 28304 को टीका लग चुका है। इंदौर में फ्रंट लाइन वारियर में शामिल पुलिस, जिला प्रशासन व निगम के कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है। इनमें सबसे अधिक पुलिस विभाग के 67 प्रतिशत कर्मचारियों को अब तक टीका लगा। वहीं नगर निगम के 65 प्रतिशत, जिला प्रशासन के 53 प्रतिशत व ग्राम पंचायत के 40 प्रतिशत कर्मचारियों कर्मचारियों को अब तक टीका लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here