शरद पूर्णिमा के उत्सव को जिलेवासियो द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के वार्ड नंबर 11 बूढ़ी स्थित शिव मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव शिवमंदिर समिति द्वारा सोमवार की रात्रि में आर्केस्ट्रा और बच्चों की डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आर्केस्ट्रा में कलाकारों द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किए गए वहीं बच्चों द्वारा आकर्षक डांस की प्रस्तुति दी गई। अंत में रात्रि 12 बजे आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।