आबकारी विभाग बालाघाट के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वरसिंह ठाकुर बालाघाट व वारासिवनी के कर्मचारियों के साथ बुधवार को प्रात: ११ बजे कटंगटोला टेकाड़ी ला. के जंगल में अवैध महुआ लाहन, चढ़ी भट्टी इत्यादि को जप्त एवं नष्ट करने के लिए ५ वाहन से गये थे जिसमें ५ वाहन को कटंगटोला में खड़ी कर अधिकारी जंगल के अंदर चले गये एवं वाहन में ५ चालक व एक कर्मचारी बैठे हुए थे। तभी ग्रामीणजनों को जानकारी लगी की आबकारी विभाग के अधिकारी शराब पकडऩे के लिए आये है जिससे वे आक्रोंशित हो गये और एकाएक ५ वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही चालक व कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी और वे लोग अपनी जान बचाकर भाग गये नही तो ग्रामीणजन उन्हे गंभीर रूप से घायल कर देते। घटना की जानकारी लगने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जंगल के अंदर से तत्काल घटना स्थल पहुंचे तो उन्हे वाहन के कांच टूटे हुए दिखाई दिए जिसके बाद सभी वाहनों को लेकर लालबर्रा पहुंंचकर थाने में कर्मचारियों के साथ मारपीट किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से मारपीट व वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग वृत वारासिवनी के अधिकारियों को १८ जनवरी को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. के अंतर्गत आने वाली ग्राम कटंगटोला के जंगल में महुए से कच्ची शराब बनाया जा रहा है जिसके बाद सहायक जिला अधिकारी अखिलेश्वर सिंह ठाकुर, वृत प्रभारी आबकारी अधिकारी उपनिरीक्षक बालाघाट एवं वारासिवनी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास अपने कर्मचारियों के साथ कटंगटोला जंगल के अंदर महुआ लाहन, चढ़ी भट्टी इत्यादि की जप्ती एवं नष्ट करने के प्रयोजन से शासकीय वाहन चालक सादिक कुरैशी व अन्य लोगों को छोड़कर जंगल के अंदर महुआ लाहन, चढ़ी भट्टी व अन्य सामग्री की जप्ती एवं नष्ट करने के लिए गये थे। जिसके कुछ देर बाद ड्राइवर का आबकारी अधिकारी को फोन आया कि कटंगटोला के ४०-४५ लोग गाड़ी के पास आ गये है एवं कुल्हाड़ी, डंडे व हाथों में गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर हमारे साथ मारपीट कर रहे है जिसके बाद अधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुंचे तो ग्रामीणजन भाग गये थे। साथ ही आबकारी विभाग के चालक व अन्य कर्मचारी भी अपनी जान बचाकर भाग गये नही तो उन्हे गंभीर रूप से घायल कर देते। कटंगटोला पहुंचकर ग्रामीणजनों की पतासाजी की गई तो सभी ग्रामीण मकानों से कही दूर चले गये थे। वाहन में तोडफ़ोड़ एवं चालक के साथ मारपीट की गई है जिससे उन्हे चोटे भी आई है। शासकीय वाहन में तोडफ़ोड़ व मारपीट की घटना होने के बाद तत्काल लालबर्रा से पुलिस बल पहुंचा जिसके बाद सभी लालबर्रा आये और कटंगटोला के जंगल में शराब पकडऩे के दौरान हुई घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाकर मारपीट करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में आबकारी विभाग वृत वारासिवनी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि लालबर्रा थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टेकाड़ी ला. के कटंगटोला जंगल में कुछ लोगों के द्वारा महुआ लाहन शराब बनाने के साथ ही विक्रेय किया जा रहा है जिसके बाद बालाघाट व वारासिवनी आबकारी विभाग के अधिकारी महुआ लाहन व चढ़ी भट्टी, इत्यादि सामग्री की जप्ती व नष्ट करने के लिए गये थे इसी दौरान ग्रामीणजनों के द्वारा शासकीय वाहन चालक के साथ मारपीट कर ५ वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई है जिसकी शिकायत थाने में की गई है और पुलिस प्रशासन से मांग है कि जिन लोगों ने शासकीय वाहन में तोडफ़ोड़ व मारपीट की है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेें।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी टेकाड़ी ला. के कटंगटोला जंगल में अवैध महुआ लाहन शराब को पकडऩे एवं नष्ट करने के लिए गये थे इसी दौरान उनके साथ मारपीट एवं वाहन में तोडफ़ोड़ करने की शिकायत की गई है जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।