शराब पीकर स्कुल आते है शिक्षक छात्र छात्राओं से करते हैं गाली गलौज

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़गांव सहित आसपास के अन्य गांवो से आए ग्रामीणों ने, स्कूली बच्चों के साथ मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर कार्यालय में सौंपे गए इस ज्ञापन में ग्रामीणों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में पदस्थ 3 शिक्षकों की शिकायत की है. जिसमें उन्होंने बड़गांव मिडिल स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक और 2 सहायक शिक्षकों पर बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से प्रथक किए जाने या उनका स्थानातरण जिले के बाहर किए जाने की मांग की. जहाँ स्कूली बच्चों और उनके अभिभावको ने उन शिक्षकों पर शराब पीकर स्कूल आने, छात्र छात्राओं के साथ गाली गलौज करने, छात्र-छात्राओं के अलावा प्रिंसिपल से भी अभद्र व्यवहार करने और नशे में धुत होकर शिक्षण का कार्य कराने का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर जिला बदर की कार्यवाही किए जाने की मांग की है.
 ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान मिडिल स्कूल बड़गांव में पदस्थ छात्रा कु आराधना बिसेन और पालक अश्वनी बिसेन ने  बताया कि उक्त शिक्षक 20 से 23 वर्षों से उसी गांव के स्कूल में पदस्थ हैं. जो आए दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं और गाली गलौज कर बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उन शिक्षकों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की. वही मांग पूरी ना होने पर स्कूल में तालाबंदी कर समस्त आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here