शरारती वोटर ने EVM में डाला फेवीक्विक, नहीं दब रहा था इस पार्टी का बटन

0

लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार सुबह मतदान शुरू होने के करीब 1 घंटे बाद एक शरारती मतदाता ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया, इस कारण से बटन नहीं दबने के कारण मतदाता परेशान हो गए। जब इस बात की जानकारी बीएलओ के माध्यम से अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने तत्काल वोटिंग मशीन बदली और करीब 15 मिनट बाद फिर मतदान शुरू हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक शरारती वोटर ने साइकिल चुनाव चिन्ह की बटन पर फेविक्विक डाल दिया था।

लखीमपुर के कादीपुर सानी मतदान केंद्र का मामला

यह पूरा मामला लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी मतदान केंद्र पर सामने आया। यहां जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तत्काल ईवीएम बदल दी गई है और वहां फिर से मतदान शुरू हो गया है। यह भी बताया गया कि संबंधित आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

चौथे चरण की 59 सीटों पर हो रहा आज मतदान

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में हो रहे मतदान के लिए 91 महिला प्रत्याशी मैदान में है। इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। 2017 में इन सीटों पर 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदान हो रहा है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 860 कंपनियां तैनात की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here