शहंशाह ए भरवेली पीर बाबा के उर्स मुबारक पर निकाला गया शाही संदल

0

जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शहंशाह ए भरवेली हजरत सैय्यद पीर बाबा चिश्ती र. ह. अलैह के सालाना उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत आज 5 मई को दरगाह शरीफ में कुरान खानी और मिलाद शरीफ के साथ की गई।बाबा के इस 42वे सालाना उर्स मुबारक पर उस कमेटी की जानिब से 3 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए है।जिसके तहत आज 6 मई दिन शनिवार की सुबहा दरगाह शरीफ का गुसल कराया गया। तो वही उर्स मुबारक के मौके पर मगरिब की नमाज के बाद खादिम के घर से बाबा के आस्ताने के लिए शाही संदल निकाला गया।उर्स मुबारक पर निकाले गए इस शाही संदल में भरवेली, बालाघाट,नागपुर सहित अन्य जगहों से बाबा के चाहने वाले अकीदत मंद काफी तादाद में शामिल हुए। जिसमे आखड़े को भी शामिल किया गया जिसमे युवाओं द्वारा लट्ठ घुमने का करतब दिखया गया। उर्स मुबारक के अवसर पर निकाला गया यहां शाही संदल भरवेली से हीरापुर, इमली टेकरा कॉलोनी, से सिवनी कैंप परिसर का गस्त करते हुए बाजार चौक से दरबार शरीफ पहुँचा।जहां बाबा के आस्ताने में इस उर्स और संदल में उपस्थित अकीदतमन्दों द्वारा फूल चादर पेश कर देश में अमनो आमान की दुआएं की गई। तो वही शाम को लंगर ए आम का आयोजन कर रात्रि में ईशा की नमाज के बाद शमा महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें अब्दुल राजिक अजमेरिया ग्रुप कव्वाल एवं सूफी अरशद ताज कव्वाल अपने कलाम पेश किए। वही इसके अगले दिन रविवार 7 मई को दुर्गा चौक ग्राउंड में भारत के मशहूर कव्वाल हाजी मुर्करम अली वारसी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।बाबा के आस्ताने में 42 वे वर्ष आयोजित इस उर्स मुबारक के अवसर पर नगर भ्रमण के लिए निकाले गए इस शाही संदल में नागपुर से पप्पू भाई जाहिद भाई खादिम वसीम मूसा ,नसीम मूसा सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान, मोनू पटेल ,संयोग कोचर,सोहेल खान, रज्जु भैया, फिरोज खान, बिट्टू भाई, शमीम खान, बिलासपुर से इज्जु भाई ,असलम मूसा, नदीम खान, सहजाद खान, साजिद खान, सहित भारी तादाद में अन्य अकीदत मंद शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here