शहर के चार मोबाइल दुकानदारों से कोतवाली पुलिस ने की पूछताछ,चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री संदेह का मामला

0

कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के चार बड़े मोबाइल संचालकों से पूछताछ किए जाने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इन सभी मोबाइल संचालकों से पुलिस द्वारा बीते दिनों खरीदे गए मोबाइल और बिक्री किए गए मोबाइल के विषय में जानकारी मांगी गई है।

इस दौरान जानकारी यह भी मिल रही है कि राजस्थान से किसी व्यक्ति की शिकायत पर इन मोबाइल संचालकों से पूछताछ के अलावा कुछ मोबाइल जप्त भी किए गए है। मामले की पूरी जांच तक मोबाइल जप्त रहने की बात करते हुए आगामी दिनों में कोई भी जानकारी लिए जाने और पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सहयोग किए जाने की बात पर पुलिस द्वारा सभी 4 मोबाइल संचालकों को छोड़ दिया गया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजस्थान से किसी व्यक्ति द्वारा इस बात की शंका और शक जाहिर किया गया है कि बालाघाट शहर में संचालित इन 4 मोबाइल संचालकों द्वारा चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री किए जाते हैं।

हालाकि कोतवाली पुलिस द्वारा इसे जांच का विषय बताते हुए कोई भी विस्तृत में जानकारी तो नहीं दी गई लेकिन जानकारी यही मिल रही है की चार में से तीन मोबाइल संचालकों के पास से लगभग एक सैकड़ा के करीब मोबाइल कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं। देखना यह है कि राजस्थान के जिस व्यक्ति द्वारा शहर के इन चार मोबाइल संचालकों की शिकायत की गई है वह कहां तक सच्ची है झूठी पाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here