प्रभु श्रीराम का जन्म उत्सव रामनवमी पर्व पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। पुराने श्री राम मंदिर में दोपहर 12 बजे हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय में हर वर्ष शोभा यात्रा निकाली जाती है इस वर्ष भी यह शोभायात्रा पुराने श्री राम मंदिर से श्रीराम शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में निकाली गई।
पुराने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश सोनी मंदिर के पुजारी मधुरेश मिश्र द्वारा प्रभु श्री राम श्री पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात श्रीराम शोभायात्रा रवाना हुई।
यह शोभायात्रा पुराने श्रीराम मंदिर से हनुमान मंदिर गली होते हुये हनुमान मंदिर पहुंची, जहां से यह शोभायात्रा कालीपुतली चौक पहुंची जहां से मेन रोड होते हुए राजघाट चौक, महावीर चौक, सराफा चौक होते हुए हनुमान चौक पहुंची जहां भव्य आतिशबाजी की गई। हनुमान चौक में की गई आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही, हजारों की संख्या में मौजूद लोगों द्वारा आतिशबाजी का लुत्फ उठाया गया।
इस शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और माता सीता की जीवंत झांकी प्रमुख रूप से शामिल रही। रास्ते भर में जगह-जगह गणमान्य जनों द्वारा प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीताजी की आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई। इनके अलावा हनुमान जी, तांडव नृत्य करते शिवजी, श्री साईनाथ की जीवंत झांकियों के अलावा अन्य झांकियां भी शामिल रही। पूरी शोभायात्रा के दौरान राम भक्त युवा डीजे की धुन पर नाचते थिरकते रहे।
यह भी बताएं कि मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिषर से मुकुटधारी हनुमान जी हनुमान जयंती पर निकलने वाले चल समारोह के ट्रायल के रूप में नगर में निकले। जय वीर महावीर के उद्घोष के साथ हनुमान जी श्रीराम शोभायात्रा में पहुंचे और भगवान श्रीराम का चरण वंदन किया और उसके पश्चात मुकुटधारी हनुमान जी काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर होते हुए महावीर सेना के साथ मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे।