जिला मुख्यालय स्थित बड़े अतिक्रमणकारियों पर जल्द कार्यवाही की जाएगी इसके लिए बकायदा राजस्व विभाग द्वारा पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सूचना तक दी जा चुकी है।
बालाघाट तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि बड़े अतिक्रमण पर मार्किंग की जा चुकी है, और अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। जिसका समय पूरा हो चुका है। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण के स्थान को खाली नहीं किया गया है। जिसे देखते भी जल्द ही शहर के भीतर अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी। हालांकि उन्होंने तय तारीख नहीं बताई, लेकिन यह जरूर बताया कि जल्द ही बड़ी कार्यवाही की जाएगी।