नगर के वार्ड नंबर 13 में आश्रय स्थल से आगे कुछ दूरी पर 8 साल पहले निर्माण के दौरान अधूरी छोड़ी गई सड़क का अभी भी निर्माण नहीं हो पाया है जिसके कारण वहां निवासरत लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों द्वारा अधूरी छोड़ी गई सड़क का निर्माण करने नगरपालिका एवं जिला प्रशासन को शिकायत पूर्व में की जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह अधूरी सड़क कब बनेगी इसकी चिंता सताने लगी है।
यहां दो सड़कों का निर्माण करने वर्ष 2013 में 22 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। एक सड़क में कुछ दूरी तक सीमेंट सड़क बनाई गई तथा वहां पर 50 मीटर सड़क का कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया। वही इसके पास ही एक और सड़क है जिसमें कोई कार्य नहीं किया गया। तब से लेकर अभी तक यहां निवासरत लोगों द्वारा सड़क बनाने का इंतजार ही किया जा रहा है।
यहां निवासरत लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा यहां की सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया था साक्षी यहां नाली भी अच्छे से नहीं बनाई गई के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है।
इस समस्या के संबंध में नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया से मोबाइल पर चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किए जाने के कारण उनसे चर्चा नहीं हो सकी।