शहर के 34 इलाकों में मिले संक्रमित, सबसे ज्यादा आलोक नगर में

0

इंदौर,Corona Indore Bulletin। मंगलवार को शहर में 34 अलग-अलग इलाकों में संक्रमित मिले हैं। मरीजों की संख्या में भी मामूली बढ़त हुई है। शहर में रिकवरी की दर 98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक 56 हजार 316 मरीज ठीक हो चुके है। बड़ी राहत की बात यह है कि करीब एक पखवाड़े से कोरोना की वजह से शहर में एक भी मौत नहीं हुई। कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या जो किसी समय पांच हजार के आसपास थी, अब साढ़े तीन सौ से नीचे पहुंच चुकी है।

मंगलवार को इंदौर में सबसे ज्यादा चार मरीज आलोक नगर में मिले हैं। इसके अलावा माणिकबाग कॉलोनी, आजाद नगर, राज नगर, स्कीम नंबर-54 में दो-दो संक्रमित मिले। सुदामा नगर, विजय नगर, नवलखा, स्नेह नगर, लिंबोदी ग्राम, वल्लभ नगर, सिलिकॉन सिटी, शुभलाभ रेसीडेंसी, वैशाली नगर, स्कीम नंबर-78, मेघदूत नगर, धनवंतरी नगर, रामचंद्र नगर, राजेंद्र नगर, शांति निकेतन कॉलोनी, वैकुंठधाम कॉलोनी, बिचौली मर्दाना, गोकुल नगर, शक्ति नगर, वेंकटेश नगर, लॉड कॉलोनी में एक-एक संक्रमित मिला है।

21 जनवरी के बाद से शहर में कोई मौत नहीं

शहर में कोरोना की वजह से अंतिम मौत 21 जनवरी को हुई थी। इसके बाद से शहर में इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है। मौत का आंकड़ा 924 पर थमा हुआ है। मरीजों की रिकवरी दर भी 98 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। अब तक 7 लाख 85 हजार 177 सैंपलों की जांच हुई है। इनमें 57 हजार 589 मरीज संक्रमित पाए गए। इनमें से 56 हजार 316 मरीज कोरोना को हराकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यानी रिकवरी दर 97.78 हो गई है। संक्रमण की दर भी लगातार कम हो रही है। किसी समय यह 20 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन अब यह 7.35 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को 2321 सैंपलों की जांच में 44 संक्रमित मिले। यानी मंगलवार को संक्रमण दर डेढ़ प्रतिशत के लगभग रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here