नगर मुख्यालय में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये ६ मई को शाम ६ बजे पुलिस प्रशासन के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। यह पैदल मार्च पुलिस थाने से निकलकर, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, सतबहनी मंदिर, सांई मंदिर बकोड़ा, बड़ी मस्जिद, कुम्हारी मोहल्ला सहित अन्य संवेदनशील जगहों का पैदल मार्च कर थाने पहुंचा। जिसमें एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लोगों से मिलकर शांति व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन करने व कानून का पालन नहीं करने वाले आसामाजिक तत्वों की थाने में शिकायत करने की अपील की। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में नागरिकों में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में एक साथ २० हजार से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सडक़ों पर पैदल मार्च निकालकर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे है इसी कड़ी में लालबर्रा में भी एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव व पुलिस थाना प्रभारी अमित भावसार ने पुलिस कर्मियो के साथ पैदल गश्त कर नागरिकों से संवाद कर कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की और आमजन मानस से कहा कि यदि उनके सामने किसी भी तरह का अपराध घटित हो रहा हो तो वे उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने में दे पुलिस प्रशासन से बिना डरे व झिझक के अपनी बातों को रखे जिससे समाज को अपराध मुक्त बनाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस प्रशासन को मदद मिल सके।