शाकिब के सोशल-मीडिया अकाउंट की भी जांच करेगा बीसीबी

0

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन सट्टेबाजी से जुड़ी एक कंपनी के साथ साझेदारी के बाद से ही क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निशाने पर हैं। बीसीबी ने कहा है कि वह किसी भी खिलाड़ी को सट्टेबाजी से संबंधित किसी भी कंपनी के साथ करार की अनुमति नहीं देगी। इसके अलावा बोर्ड ने कहा है कि शाकिब के सोशल-मीडिया अकाउंट की भी जांच की जाएगी जिसमें उन्होंने इस कंपनी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। बीसीबी के अनुसार कानून के मुताबिक सट्टेबाजी से संबंधित सुविधाएं देने वाली कंपनियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं क्योंकि सट्टेबाजी के कारोबार को बढ़ावा देना कानून के साथ-साथ संविधान का भी उल्लंघन है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि शाकिब को इस करार की जानकारी बोर्ड को नहीं देने के लिए भी नोटिस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘अगर सट्टेबाजी से संबंधित कुछ भी चीजें हैं तो हम उन्हें बिल्कुल अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने इससे संबंधित हमसे किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं मांगी है। साथ ही कम देखेंगे कि उन्होंने किसी करार के लिए हस्ताक्षर किये हैं या नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here