शाकिब ने हार के बाद टीम को दी ये सलाह

0

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी टीम से कहा है कि उसे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा तभी उसे जीत मिलेगी। बांग्लादेश टीम के लिए एशिया कप का सफर अब तक अच्छा नहीं रहा है। उसे अफगानिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बीच मुकाबले में लंकाई कप्तान दासुन शनाका के एक बयान से भी बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद भड़क गये। शनाका ने कहा था कि टीम के पास मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन के अलावा कोई अन्य विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं हैं।
महमूद ने पलटवार करते हुए कहा, मुझे श्रीलंका में भी कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नजर नहीं आता। इसके बाद लंकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के ट्वीट से मामला ओर गरमा गया। जयवर्धने ने कहा, ऐसा लगता है कि श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए क्लास और बल्लेबाजों को यह दिखाने का समय आ गया है कि वे मैदान पर कौन हैं।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने हालांकि इस मामले में काई बयानबाजी नहीं करते हुए कहा कि उनकी टीम को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए दिमाग से खेलना होगा।
श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने शनाका का बचाव किया. उन्होंने कहा कि कप्तान के बयान का गलत मतलब निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here