जबलपुर: जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में एक 15 साल की लड़की ने ज़हर खाकर खुदकुशी कर ली। लड़की का आरोप था कि गणेश उर्फ रानू ठाकुर ने पहले उससे दोस्ती की, फिर छह महीने तक उसका रेप किया। जब लड़की ने शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने खुद के शादीशुदा होने का खुलासा किया और शादी से इनकार कर दिया।
घर पहुंचकर आरोपी ने दी धमकी
इसके बाद आरोपी और उसके भाई ने लड़की के घर जाकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर लड़की ने ज़हर खा लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने FSL रिपोर्ट और परिवार वालों के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शादीशुदा आरोपी निकला दो बच्चों का बाप
जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की ने ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस घटना के पीछे गणेश उर्फ रानू ठाकुर नाम का एक शख्स है। यह शख्स पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि उसने इस नाबालिग लड़की के साथ पहले दोस्ती की और फिर उसका यौन शोषण किया। यह सिलसिला लगभग छह महीने तक चला।