झौली थाना अतंर्गत ग्राम बनखेड़ी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो माह पूर्व उसकी शादी हुई थी, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष वालों पर हत्या का आरोप लगाकर कहा गया है कि उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया है।
मझौली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बनखेड़ी निवासी रंजीतसिंह का दो माह पहले ग्राम गूड़ा तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी निवासी राधा पिता कैलाश सिंह के साथ हुआ था, जिसकी सोमवार को फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली, राधा के फांसी लगाए जाने की खबर मिलते ही पिता कैलाश सहित मायके पक्ष के लोग पहुंच गए, जिन्होने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के १५ दिन बाद से ही पति रंजीतसिंह सहित ससुराल के अन्य लोग राधा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे, वे लगातार सोने की अंगूठी, प्रिâज व मोटर साइकल की मांग कर परेशान करते रहे, राधा ने अपने पिता से इस बात का जिक्र किया था, सोमवार की रात कैलाश सिंह ने अपनी बेटी राधा को फोन लगाकर बात करना चाही लेकिन पति रंजीत सिंह फोन काट दिया, इसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया, आज सुबह पता चला कि राधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाए कि राधा की हत्या कर लाश फांसी के फंदे पर लटका दी गई है, खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, पुलिस अधिकारियों ने राधा के मायके पक्ष के लोगों को आश्वासन दिया है कि पीएम रिपोर्ट व मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी, मौके पर राधा के अंतिम संस्कार को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद होने की खबर है।