शादी के दौरान दुल्हन ने ZOOM Call पर लिया सास-ससुर का आशीर्वाद, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

0
  • कोरोना महामारी ने दुनियाभर में शादी के रिति रिवाज बदल दिए हैं। कोई पीपीई किट में सात फेरे ले रहा है तो कहीं डंडें की मदद से हल्दी की रस्म की जा रही है। इसके अलावा भी लोग अलग-अलग तरीके से शादी कर रहे हैं। शादी की इन अजीबो गरीब रस्मों के वीडियो सोशल मीडिया खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस बीच एक और शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन जूम कॉल पर अपने सास-ससुर का आशीर्वाद ले रही है। दरअसल कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए और कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग कम से कम लोगों को बुलाकर शादी कर रहे हैं। इस शादी में भी कुछ ऐसा ही हुआ था।

इस शादी में दूल्हा-दुल्हन से दुल्हे के माता-पिता दूर थे। लड़की के सास-ससुर शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। इस वजह से दुल्हन ने वीडियो कॉल के जरिए उनसे आशीर्वाद लिया।

वीडियो कॉल पर हुईं रस्में

कोरोनाकाल में वीडियो कॉलिंग का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। संक्रमण से बचने के लिए लोग एक दूसरे से मिल नहीं रहे हैं। ऐसे में वो सभी काम जिसमें कई लोग एक साथ शामिल होते थे। ऐसे सभी कामों को वीडियो कॉलिंग के जरिए निपटाने की कोशिश हो रही है। शादी की रस्में भी इनमें से एक हैं। इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही वर्चुअल वेडिंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो कॉल लिया सास-ससुर का आशीर्वाद

दूल्हे के माता-पिता इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। ये दोनों लैपटॉप पर ही शादी का हिस्सा बने थे। ऐसे में दुल्हन ने सास-ससुर का वर्चुअल आशीर्वाद लेकर शादी की रस्में पूरी की। वीडियो कॉल में दुल्हन के आशीर्वाद लेने का यह वीडियो काफी मजेदार और देखने लायक है। शादी के इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि बहुत ही कम लोग इस शादी में शामिल हुए थे।

सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है वीडियो

दुल्हनिया नाम के अकाउंट से यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में जैसे ही दुल्हन कहती है सासू मां, ससुर जी, अब मैं आपके पैर छू रही हूं, वैसे ही सभी लोग हंसने लगते हैं। दुल्हन का यह अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here