हुसैन शान्तो और तस्कीन अहमद के अच्छे प्रदर्शन से बांग्लादेश ने टी20 विश्वकप क्रिकेट के सुपर-12 मुकाबले में जिम्बाब्वे को तीन रनों से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल हुसैन शान्तो के अर्धशतक 71 रनों की सहायता से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 150 रन बनाये। इस प्रकार जिम्बाब्वे को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम तय ओवरों में आठ विकेट पर 147 रन ही बना पायी। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 69 रनों के अंदर ही उसके पांच विकेट गिर गये। इसके बाद शॉन विलियम्स और रायन बर्ल ने साझेदारी कर लक्ष्य क पहुंचने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाये हालांकि दोनों के बीच छठे विकेट के लिये अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई। 19वें ओवर में विलियम्स के रनआउट ही मैच जिम्बाब्वे के हाथ से फिसल गया। अंतिम ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी। ऐसे में दूसरी गेंद पर ब्रैड इवान्स के आउट होने के बाद रिचडर् नगारवा ने तीसरी और चौथी गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया पर पांचवीं गेंद वह उनके बोल्ड होते ही टीम की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। , लेकिन पांचवी गेंद पर वह भी स्टंप आउट हो गए।
जिम्बाब्वे को जब एक गेंद पर पांच रन चाहिए थे तब विकेटकीपर नूरुल हसन ने बल्लेबाज ब्लेसिंग मुज़रबानी को स्टंप करने के प्रयास में गेंद को विकेट के आगे से ही पकड़ लिया, जिसके कारण इसे नो-बॉल करार दिया गया। इसके बाद मिले अवसर का भी लाभ मुजरबानी नहीं उठा पाये और अंतिम गेंद पर रन नहीं बना पाये। इस प्रकार बांग्लादेश ने तीन रन से मैच जीत लिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरआत धीमी रही। दो विकेट 32 रनों पर ही गिर गये। इसके बाद शान्तो व कप्तान शाकिब अल हसन के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। शाकिब ने 23 रन बनाये जबकि शंटो ने 71 रनों की पारी खेली।शान्तो ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 16वें ओवर में ब्रैड इवान्स की गेंद पर एक छक्का और दो चौके लगाये पर इसके बाद अगले ओवर में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद अफीफ ने 29 रन बनाकर बंगलादेश को 150 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुज़रबानी ने 13 रन देकर दो विकेट जबकि रिचडर् नगारवा ने भी इतने ही विकेट लिए। वहीं सिकंदर रज़ा और शॉन विलियम्स को एक-एक विकेट मिला।