शारदेय नवरात्र का हुआ आगाज,दुर्गा मंदिरों में गूंजे माता रानी के जयकारे !

0

आदि शक्ति मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदेय नवरात्र का गुरुवार को आगाज हुआ धार्मिक पर्व पर जिले भर के दुर्गा मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाए गए वही सुबह से ही माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।

दुर्गा मंदिरों में भी प्रातः काल मां दुर्गा का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया इसके पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए वहीं महिलाओं के द्वारा मां दुर्गा की उपासना करते हुए व्रत धारण किया गया

नौ दिवसीय धार्मिक पर्व पर दुर्गा समितियों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों में पूरी धार्मिक आस्था के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है आज दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं का स्थापना मां दुर्गा के जयकारों के साथ पंडालों में विधि विधान से स्थापना की गई

नगर के काली पाठ मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर मां काली पाठ की विशेष पूजा अर्चना की गई आपको बताएं कि इस प्राचीन मंदिर में करीब 1000 ज्योति कलश की स्थापना की गई है जिनमें डेढ़ सौ ज्योति कलश सार्वजनिक है काली पाठ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा जहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा मां काली पाठ की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया इसी तरह मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में भी प्रातः काल मां त्रिपुर सुंदरी का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया इसके पश्चात महा आरती का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here