बालाघाट कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भजियापार में एक 35 वर्षीय शारिरिक रूप से कमजोर युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में आरोपी ईनेश पिता सुंदरलाल राहंगडाले 45 वर्ष ग्राम घुनाड़ी निवासी को गिरफ्तार कर लिया जिससे न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल वारासिवनी भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भजियापार और घुनाड़ी के बीच शिव मंदिर है और शिव मंदिर के पास ही कुटिया है। जिसमें यह 35 वर्षीय युवती अपने पिता के साथ रहती है। जिनका मकान गांव बस्ती में भी है। बताया गया है कि ईनेश राहंगडाले गांजा पीने का आदी है। जो शिव मंदिर की कुटिया में अक्सर गांजा पीने आया करता था। घटना दिनांक 10 जनवरी की रात्रि 10:00 बजे करीब ईनेश राहंगडाले गांजा पीने कुटिया में आया था ।उस समय यह युवती कुटिया में अकेली थी। उसका पिता बाहर गया हुआ था। इनेश राहंगडाले ने इस युवती को कुटिया में अकेला देख उसे जान से मार डालने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। 13 जनवरी को पिता के वापस लौटने पर इस युवती ने घटना के संबंध में बताई जिसके बाद यह युवती अपने पिता के साथ रिपोर्ट करने पुलिस थाना कटंगी पहुंची। कटंगी पुलिस ने इस युवती द्वारा की गई रिपोर्ट पर इनेश पिता सुंदर लाल राहंगडाले के विरुद्ध धारा 376 506 भादवी के तहत अपराध दर्ज किए। थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम घुनाड़ी पहुंचकर ईनेश राहंगडाले को गिरफ्तार किया और 14 जनवरी को उसे वारासिवनी की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में वारासिवनी में उप जेल भिजवा दिया गया है।