बालाघाट जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 22 जुलाई 2021 से प्रारंभ है। मोहसिन हबीब खान, नोडल प्राचार्य शासकीय आईटीआई बालाघाट ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय आईटीआई में कुल 1388 सीटों में ”रोजगार की पढ़ाई चले आईटीआई अभियान” के अनुसार दिनांक 16 अगस्त 2021 से प्रथम चरण के आवेदकों को प्राथमिकता अनुसार प्रवेश दिया गया है।
जिसके पश्चात् द्वितीय चरण के आवेदको के प्रवेश की प्रक्रिया शासन के नियमानुसार दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक रखी गई है। द्वितीय चरण के आवेदकों की चयन सूची दिनांक 24 अगस्त 2021 को संस्था में चस्पा की जायेगी। आपको बता दें कि जिले भर के साथ शासकीय आईटीआई में 14 सौ सीट पर छात्रों को प्रशिक्षण के लिए प्रवेश किया जाना है।