शासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार छात्रों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए काफी कुछ सुविधाएं मुहैया करवाई गई है छात्र भविष्य में अपना केरियर सवारे इसके लिए उन्हें छात्रावास की भी सुविधा दी गई है।
लेकिन छात्रों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए नगर के शासकीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास प्रबंधन के द्वारा एक नवाचार किया गया है यहां पर छात्र अपने नाम से नहीं बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के सिंबोल से पहचाने जाते है।
छात्रों का कहना है कि जो प्रक्रिया छात्रावास प्रबंधन के द्वारा अपनाई गई है उसे प्रोत्साहित है और अपने लक्ष्य को आधार बनाकर ही शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वहीं उन्हें अपने परिजनों और छात्रावास के वरिष्ठ छात्रों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है
छात्रावास प्रबंधन का यह नवाचार वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सबसे बेहतर कहा जा सकता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने के लिए संसाधन की तो कमी है लेकिन यदि उन्हें लक्ष्य प्रदान कर दिया जाए तो वे आने वाले भविष्य को तराश सकते हैं।