शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निजी स्कूल संचालकों ने जताई नाराजगी

0

शासन द्वारा निजी स्कूलों के लिए जारी किए गए नए नियमों और नए आदेशों से निजी स्कूल संचालक काफी परेशान है ।जिन्होंने हाल ही में जारी किए गए नियमों और आदेशों पर अपना एतराज जताते हुए इसमें सुधार किए जाने की मांग की है। जिन्होंने अपनी मांग को लेकर सोमवार को नगर के वार्ड न 24 स्थित विवेक ज्योति स्कूल में अशासकीय शाला सहयोग संघ के बैनर तले एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया।आयोजित इस बैठक में उपस्थित विभिन्न स्कूल संचालकों ने शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न आदेशों और निर्देशों के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने इन आदेशों और निर्देशों को आर्थिक बोझ बताते हुए मंगलवार को डीईओ से मुलाकात कर नियमों को शिथिल करने की गुहार लगाने और मांग पूरी ना होने पर भोपाल जाकर संबंधित विभाग से चर्चा करने का निर्णय लिया है ।आयोजित बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बच्चों के बस्ते के बोझ को कम करने, पांचवी के लिए 50 और आठवीं के लिए 100 रु निर्धारित की गई शुल्क को शासन को देने, स्कूल वैन के लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की राशि शासन को देने, और आरटीई पैसा 2 वर्षों से ना मिलने सहित अन्य बिंदुओं पर अपना एतराज जताते है। आयोजित इस बैठक के दौरान अशासकीय शाला संयोग संघ संरक्षक श्रीमती लता एलकर अध्यक्ष सुश्री नसीम कुरैशी सहित अशासकीय शाला सयोंग संघ से जुड़े विभिन्न निजी स्कूल संचालक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here