बालाघाट बसस्टैंड में निर्धारित समय पर ही यात्री बसों को खड़ी करने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए हैं इसके बावजूद भी यात्री बसों को निर्धारित समय के पहले खड़ी कर दिया जाता है। यातायात पुलिस का अमला सोमवार की शाम को बसस्टैंड पहुंचा और यहां बसस्टैंड में निर्धारित समय के पहले ही खड़ी पाई गई शासन से अनुबंधित बीसीएलएल की दो बसों में लॉक लगाने की कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा की गई। इस कार्यवाही से बसों का कार्य संभालने वाले बालाघाट के एजेंटों में काफी रोष देखा गया। उनका कहना था कि यह कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से की गई है यहां कई प्राइवेट बसें भी निर्धारित समय के काफी पहले से यह कहे कि सुबह से ही खड़ी रहती है लेकिन उन पर रोक लगाने की कार्यवाही यातायात पुलिस द्वारा नहीं की जाती। और यातायात विभाग प्रशासन द्वारा भी प्राइवेट बस संचालकों को लाभ पहुंचाने की मंशा से इस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।
अन्य प्राइवेट बसें भी खड़ी नजर आई
आपको बताये कि बालाघाट बसस्टैंड में सिर्फ शासन से अनुबंध वाली बसें ही खड़ी नहीं रहती बल्कि जो प्राइवेट बसे हैं वे भी खड़ी पाई जाती है लेकिन उन बसों की ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता। जो नियम बनाए गए थे उसके अनुसार शासन से अनुबंध वाली सूत्रसेवा की बसों को कुछ महीनों तक बाहर खड़ी करवाया गया था लेकिन कुछ दिनों से बालाघाट बसस्टैंड में ही खड़ी किया जा रहा था जिसकी शिकायत किए जाने पर यातायात पुलिस का अमला पहुंचा और शासन से अनुबंध वाली बसों में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई।
परेशान करने का काम किया जा रहा है – प्रतीक श्रीवास्तव
शासन से अनुबंध वाली बसों के एजेंट प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की योजना के तहत अनुबंध पर यह बसें चलाई जा रही है। बालाघाट में करीब 8 से 10 गाड़ियां शासन से अनुबंध वाली चल रही है जो नगरनिगम भोपाल छिंदवाड़ा और जबलपुर के द्वारा चलाई जा रही है यातायात पुलिस ने बसस्टैंड में आकर करीब 6 बजे दो बसों पर लॉक लगाया है। यातायात विभाग का कहना है बसस्टैंड में गाड़ी खड़ी न किया जाए जबकि यहां और भी गाड़ियां सुबह से खड़ी रहती है उन गाड़ियों का चालान नहीं कटता। कुछ प्राइवेट बस वालों को इससे समस्या है उनके कहने पर इस तरह की कार्यवाही की जाती है, नगर पालिका सीएमओ को पत्र दे चुके हैं यहां बसस्टैंड में बसों को खड़ी करने स्थान दिया जाए। यह गाड़िया यात्रियों को सुविधा प्रदान करने की मंशा से ही चल रही है यह गाड़ी जिस किराए पर चलती है उससे
यात्री आर्थिक रूप से परेशान नहीं होते लेकिन प्रशासन द्वारा कुछ लोगों के कहने पर परेशान करने का काम किया जा रहा है।
समय से पहले गाड़ी खड़ी करने के कारण की गई कार्यवाही – शैलेंद्र यादव
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि बसस्टैंड में निर्धारित समय के 15 मिनट पूर्व ही यात्री बसों को खड़ा करने का नियम बनाया गया है लेकिन यात्री बसों को निर्धारित समय से पहले ही खड़ा कर दिया जाता है। इसकी शिकायत सामने आने पर यह कार्यवाही की गई, आज शाम को बस स्टैंड में भ्रमण कर चार बसों में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई। जहां तक यह कार्रवाई किसी के कहने पर किए जाने की बात है तो यह पूरी तरह गलत है। जो भी बसे निर्धारित समय से पहले खड़ी रहती है उन पर कार्यवाही की जाती है, यह बस वालों की आपसी लड़ाई है एक दूसरे की शिकायत की जाती है।